दिमाग से दिवालिया हो चुके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सद्बुद्धि हेतु भारत माता चौराहे पर होगा प्रदर्शन,पढ़िए पूरी खबर।
नीमच, जिस मातृशक्ति को नमन हमारे हिंदू संस्कृति में भगवान और देवी देवताओं ने भी किया है उनका अपमान मानसिक रूप से दिवालीया हो चुके ,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए गलत शब्दों का प्रयोग और अपमानजनक भाषा का उल्लेख किया है ,वैसे तो इस प्रकार की मानसिकता के व्यक्ति को संपूर्ण मध्य प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाकर जब तक अपने कृत्य की माफ़ी ना मांगे घुसने नहीं दिया जाना चाहिए, लेकिन हमारी भारतीय संस्कृति और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार ऐसा नहीं कहते हैं, इसलिए हम ऐसे दिमाग से दिवालीया व्यक्ति के कल नीमच आगमन पर भारत माता चौराहे पर प्रार्थना करेंगे प्रभु से की ऐसे व्यक्ति को सद्बुद्धि प्रदान करें ,और इसके जाने के बाद भारत माता चौराहे पर गंगाजल से शुद्धिकरण कर कर नीमच की पावन धरा को शुद्ध किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव महेश्वरी, करण सिंह परमार, विनोद नागदा(कार्यालय प्रमुख)पूर्व पार्षद गजेंद्र चावला, पूर्व नगर मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप छाजेड़, बाबूलाल नागदा, ओमप्रकाश काबरा, सुरेश सैनी ,बाबू भागचंद अहीर ,रमेश माली ,अजय वालेचा, मोमु लालवानी ,ओम प्रकाश सचदेव ,गोपी जी वर्मा, कान्हा सोनी, दिलीप रोहिडा, प्रकाश मंडवारिया , पंडित मालचंद शर्मा,जीनू मेहता, राहुल पामेचा ,मोहन चौधरी ,जयंत विश्व, मनोज महेश्वरी, सुरेश साहनी, कमल शर्मा, राजाराम पटेरिया, शौकीन पामेचा पंकज बैरागी पत्रकार आयुष अंब ,सुनील बैरागी, भीम सिंह सैनी, प्रवीण शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश अजमेरा, राजू रामनानी, मोहन शर्मा , श्रीमती किरण शर्मा, साधना अजमेरा, रितु नागदा ,ममता सोनी, हेमलता धाकड़, लक्ष्मी नारायण पाटीदार दुदर्शी, रमेश नागदा रेवली देवली, परसराम पाटीदार हरिओम पाटीदार कनावटी, मुन्ना बैरागी लकमि, भवानी शंकर शर्मा,गोपाल सुथार गिरदौरा ने शहर की समस्त सामाजिक ,धार्मिक, और हमारी प्यारी लाडली बहनों से अनुरोध किया है कि प्रातः 11:00 बजे भारत माता चौराहे पर उपस्थित होकर मुगलिया मानसिकता के कांग्रेसियों को नीमच के प्रवेश पर माफी मांगने के लिए बाधित किया जाएगा ,ताकि आगे से कोई भी हमारी मातृशक्ति का अपमान करने के पहले 100 बार सोचेगा