अमृता प्रकृति वंदन कार्यक्रम के नियमित गुरु गोविंद सिंह शाखा पर प्रकृति पूजन का कार्यक्रम किया गया,पढ़िए पूरी खबर।











नीमच । अमृता प्रकृति वंदन कार्यक्रम के नियमित गुरु गोविंद सिंह शाखा पर प्रकृति पूजन का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में श्रीमान यशवंत जी यादव विभाग पर्यावरण प्रमुख श्रीमान कपिल जी गोयल जिला सह पर्यावरण प्रमुख श्रीमान जितेंद्र जी सोनी नगर कारवां योगेश जी प्रजापति नगर सहकारवा पल्लव जी अग्रवाल
 नगर पर्यावरण प्रमुख गौरव जी नागदा नगर बौद्धिक प्रमुख कीर्ति 
जी चौधरी नगर व्यवस्था प्रमुख संजय जी गोयल नगर सहसेवा 
प्रमुख राजेश जी जायसवाल नगर संपर्क प्रमुख आदि स्वयंसेवक व समाज जनों की उपस्थिति काफी संख्या में रही प्रकृति पूजन का कार्यक्रम पंडित अखिलेश जी तिवारी द्वारा कराया गया वह सभी स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर बगीचे में से खरपतवार उखड़ी गई 
और प्रकृति की रक्षा हेतु सभी ने संकल्प लिया और अपने-अपने घर को हरित घर बनाने का वह आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ 
रखने का संकल्प लिया...।