गुमशुदा हुए 5 वर्ष मासूम बालक को बघाना टी आई एवं टीम ने महज 14 घंटे में ढूंढ उसे उसकी मां को किया सुपुर्द,जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद प्रतिनिधि सहित रहवासियों ने आज टी आई निलेश अवस्थी एवं टीम का करा सम्मान,पढ़िए यह पूरी खबर।
नीमच । नीमच के बघाना थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी में 7 जुलाई को 5 वर्ष बालक की गुमशुदी की खबर प्राप्त हुई जिसके बाद
तुरंत बघाना थाना टी आई एवं टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसपर तुरंत कार्यवाही की क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे देखे आसपास से जानकारियां प्राप्त की और महज 14 घंटे के दरमियान गुमशुदा हुए 5 वर्ष बालक को ढूंढ कर उसे सहकुशल उसकी मां के सुपुर्द किया,वही बालक को देख मां खुश हुई और उनसे अपने बच्चे से
साथ टी आई एवं टीम को सैल्यूट कर उनका आभार माना, वहीं इसको लेकर आज बघाना के वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद प्रतिनिधि शराफत अली सहित वार्डवासियों ने बघाना थाने पर बघाना टी आई निलेश अवस्थी का सम्मान कर उनका आभार प्रकट करा और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद कहा। बघाना पुलिस की इस सहरानीय कार्य की पूरे शहर भर में प्रशंसा से और बच्चे की मां भी अपने बच्चे को पाकर खुश हैं और इसे से आज पूरे शहर की जनता को नीमच
पुलिस पर गर्व है। वहीं आज इस सम्मान के मौके पर पार्षद प्रतिनिधि शराफत अली,इस्माइल उर्फ बुरी भाई उस्ताद,मुन्ना भाई कुरेशी,वाहिद भाई,नर भाई,समीर भाई,मोहसिन भाई,इस्माइल भाई उस्ताद,सहित वार्डवासी मौजूद रहे।