राष्ट्रीय सामाजिक संगठन कहांर महासंघ नीमच द्वारा श्री निषादराज जयंती उत्सव समारोह संपन्न,पढ़िए पूरी खबर।
नीमच । 2 अप्रैल बुधवार को हमारे आराध्य भगवान श्री राम जी के बालसखा श्री निषाद राज गुहा जी की जयंती के उपलक्ष में दशहरा मैदान नीमच के पास गांधी वाटिका मैं जयंती समारोह दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर हमारे आराध्य श्री निषादराज गुहा जी की तस्वीर का माल्यार्पण कर कैक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तत्पश्चात कहार महासंघ नीमच के सदस्यों द्वारा समारोह में आए अतिथि गणों का स्वागत पुष्प माला पहनकर किया गया । राष्ट्रीय सामाजिक संगठन कहार महासंघ के सभी सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री मोहनलाल कायत ने समाज जनों को हमारे आराध्य श्री राम भगवान के बाल सखा की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें
अपने समाज के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपनी जिम्मेदारियां का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करना चाहिए हमारी एकता ही हमारे संगठन व हमारे समाज की शक्ति है आप सभी को हर सामाजिक गतिविधियों मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा देना चाहिए और आपसी सहयोग व मिलजुलकर सामाजिक कार्यों को पूरा करना चाहिए । हमारा हर कदम हमारे जिले के समाजजनों कि मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए होना चाहिए ।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन कहांर महासंघ जिला नीमच अध्यक्ष श्री मोहनलाल कायत जी का समाजनो आभार व्यक्त किया।