अनिल चौधरी के निधन पर अविनाश ग्रुप कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करी



















नीमच । अविनाश ग्रुप में सहयोगी   के  रूप में कार्यरत
समाजसेवी रामपुरा के समीप ग्राम बैसला निवासीअनिल चौधरी का 42 वर्ष की आयु में 18 दिसंबर  को निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार  सिंगोली मुक्तिधाम  पर किया गया। अनिल चौधरी के असामयिक निधन पर बांग्ला नंबर 48 स्थितअविनाश ग्रुप कार्यालय में गुरुवार सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अविनाश ग्रुप आफ कंपनीज में शोक की लहर है। अविनाश ग्रुप के समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा, समाजसेवी , गोपाल गर्ग जीजी, सुरेंद्र सेठ्ठी, राहुल जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष जोशी, मितुल मित्तल, महेंद्र मोनू लॉक्स, संजीव पगारिया, उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश दुआ, सहित बड़ी संख्या में नगर के समाजसेवी संगठनों पदाधिकारीयों  व अविनाश ग्रुप का कंपनी के स्टाफ    एवं  नागरिकों ने पुष्प अर्पीत कर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वर्गीय अनिल चौधरी कर्तव्य निष्ट कर्मठ समाजसेवी हंसमुख और सहयोगी भावना व सरल स्वभाव के धनी थे।  अनिल चौधरी ने अविनाश ग्रुप कार्यालय में सहयोगी के रूप में जुड़ें थे।
। वे 30 वर्षों सेअपने कर्तव्य के प्रति समर्पित भाव से अविनाश ग्रुप में सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे थे। अविनाश ग्रुप के पूर्व सहयोगी   स्वर्गीय राजमल जी चौधरी के पुत्र, सुश्री पल्लवी, किट्टू ललिता साक्षी, हर्षिता के पिता,व अशोक चौधरी के छोटे भाई स्वर्गीय अनिल चौधरी  सहयोगी के रूप में विख्यात थे।