अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध नायगांव पुलिस की कार्यवाही,मारूति कम्पनी की एस क्रास कार में 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर,01 आरोपी को किया गिरफ्तार,पढ़िए यह पूरी खबर।
नीमच/नवागांव। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद श्री रोहित राठौड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड की टीम के द्वारा कुल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व मारूति कम्पनी की एस क्रास वाहन क्र. आर.जे.-14-क्यूसी-8380 सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 05.08.2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक निम्बाहेडा-नीमच हाईवे फोरलेन नयागाॅव पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक मारूति कम्पनी की एस क्रास वाहन क्र. आर.जे.-14-क्यूसी-8380 में 02 काले रंग के कट्टो में भरा 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक राधेश्याम पिता लादू जाट उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम दुॅगा का खेडा थाना बनेडा जिला भीलवाडा राजस्थान को मौके से गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपी राधेश्याम जाट के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।