श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के मेला की व्यवस्था नगर प्रशासन ने ली बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देशा।










रतनगढ़ - श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के मेले की व्यवस्था हेतु दिनांक 21.07.2025 को नगर परिषद रतनगढ के सभाकक्ष मे निकाय द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार मेला 05 दिवसीय दिनांक 05.08.2025
 से 09.08.2025 तक भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मेला आयोजित किया जाना है। तहसीलदार बी.एल.डाबी. ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश तथा आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमति सुगनाबाई-कचरूलाल जी गुर्जर व मेला समिति अध्यक्ष श्रीमति रतनबाई-गोपाल राठौर व उपाध्यक्ष श्री मुकेश भील, श्रीमति पिंकी-बलवंत वर्मा की अध्यक्षता में व श्री बी.एल. डाबी तहसीलदार महोदय टप्पा रतनगढ व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री खेमचंद मुसले द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निम्नानुसार बिन्दुओ पर चर्चा/सुझाव दिये गये। कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य विभाग, कानून व्यवस्था, फायर व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से सम्पुर्ण मेला प्रांगण एवं रात्रिकालीन आयोजन स्थल सहित नगर के प्रमुख चौराहो पर सी.सी. टी.वी. केमरे लगाये जाने सहित पार्किंग की उचित व्यवस्था आदी व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा की गई। जिसमे निकाय के पार्षदगण श्रीमति गायत्री देवी-दीपक व्यास, मनोहरलाल सोनी, श्रीमति हंसा देवी-हरिश माली, पार्षद प्रतिनिधी श्री श्यापपुष्प पारासर एवं समस्त शासकीय विभागो से पधारें पुलिस थाना प्रभारी रतनगढ़ विरेन्द्र झॉ, ओमकार नाथ प्रसाद, मुकेश दुबे विद्युत विभाग, सीमा सोलंकी महिला बाल विकास, दीपक कारपेंटर स्वास्थ्य विभाग, बगदीरम सोलंकी पी.डब्ल्यू.डी विभाग, रतनलाल सोलंकी, रानु पाटीदार, प्रियंका कोठारी, रवि बंजारा, पुथ्वीराज मीणा, अनिल कुमार धाकड, प्रहलाद सेन समस्त शिक्षा विभाग रतनगढ़, एवं निकाय कर्मचारीगण प्रविण उपाध्याय, कैलाशचंद्र बंजारा, राजेश कुमार पटवा, कमल कुमार व्यास, भरत कुमार भाटी नगर परिषद कर्मचारियो की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।.......पांच दिवसीय कार्यक्रम में मेले के अवसर मेला अध्यक्ष श्रीमती रतन देवी गोपाल राठौर ने बताया कि पर कार्यक्रम प्रतिदिन बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम खाटू श्याम भजन संध्या कवि सम्मेलन वअन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें आकर्षण का केंद्र मेले में मोडया महादेव की झांकियां रहेगी वह मेले में आकर्षक झांकियो के साथ आकर्षक विद्युत साज के आकर्षण के केंद्र रहेंगे।